रामलला के दर्शन के लिए पांच मार्च से हर सप्ताह ट्रेन जाएगी
रायपुर,25 फरवरी 2024 (ए)। गोंदिया से अयोध्या जा रही ट्रेन को रायपुर रेलवे स्टेशन में संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाई और यात्रियों का कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस दौरान कहा, ये आस्था ट्रेन लोगों की भावनाओं का प्रगतिकरण है। इसमें लोगों की ये आकांक्षा है कि रामलला के दर्शन करें।
इसके लिए मोदी जी ने व्यवस्था की है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने वादा किया था कि लोगों को रामलला के दर्शन कराएंगे। आने वाले पांच मार्च से हर सफ़्ताह ट्रेन रामलला के दर्शन के लिए जाएगी।इस मौके पर बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा और मोतीलाल साहू भी मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने तंज कसा है। उन्होंने कहा, कांग्रेस सोई हुई है और अब पूरी तरह सो जाएगी। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के हिमांचल दौरे पर भी बृजमोहन अग्रवाल ने तंज कसते हुए कहा, अब भूपेश बघेल का छत्तीसगढ़ में तो कोई काम नहीं है, इसलिए अब वो पर्यटन करेंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur