कोरबा 23 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। पाली ब्लॉक के चैतमा मार्ग में माखनपुर हाई स्कूल के पास कटघोरा की तरफ से आ रही ब्रेजा कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, जिससे चालक को गंभीर चोटें आई। सूचना उपरांत घटना स्थल पर जब डायल 112 की टीम पहुंची, तब देखा कि चालक वाहन के अंदर बेहोशी की हालत में है और दरवाजा अंदर से लॉक होने के साथ ही ्रष्ट का गैस …..लीक हो रहा है। संभावित खतरे को भांपते हुए, आरक्षक राजेश राठौर 851,अनिल कुर्रे 180 एवं 112 चालक महेंद्र जायसवाल ने तत्परता दिखाते हुए जैक रॉड से कार का शीशा तोड़कर दरवाजा खोला एवं चालक को बाहर निकाला। चालक को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी तो आरक्षकों ने उक्त घायल व्यक्ति को जमीन पर लेटा कर उसके सीने पर पंपिंग किया और मुँह में सांस देकर उसकी प्राण रक्षा की। इसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली लाया गया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया। घायल व्यक्ति का नाम के.आर.भाल्लवी है जो कृषि विभाग में मार्केटिंग एसड़ीओ के पद पर पदस्थ हैं और अम्बिकापुर से बिलासपुर की ओर जा रहे थे ढ्ढ घायल व्यक्ति के परिजनों को फोन के माध्यम से सूचना दी गई है। घायल के परिजनों ने 112 की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur