कोरिया@अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बैकुठपुर रोड़ का पुनर्विकास पीएम करेगें शिलान्यास

Share


कोरिया,24 फरवरी 2024 (घटती-घटना)।
देश 554 रेलवे स्टेशन एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज तथा अंडरपास का शिलान्यास 26 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल करेगें। जिसमें बैकुंठपुर रोड स्टेशन शामिल है। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य स्टेषन प्रबधक जेके जेना ने बताया कि 26 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी वर्चुअल शिलान्यास करेगें। इस अवसर पर सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे के बीच विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जन्प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं जन सामान्य की उपस्थिति में संपन्न होंगे। रेलवे से मिली विशेष जानकारी के अनुसार देश के 554 रेलवे स्टेंशनों में बैकुंठपुर रोड को शामिल किया गया है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्लेटफार्म नंबर 2 बनेगा। लंबे समय से मांग को पूरी करते हुए बड़ा फूट ओवर ब्रिज बनेगा जिसकी चौड़ाई 12 मीटर रहेगी। विषाल बिम्ब बनेगा जो काफी लंबा चौडा होगा तो एरोप्लेन स्टाइल में होगा। पार्किग अलग से बनेगा। और एक बडा तिरंगा लहराएगा। इसके अलावा सेल्फी पावंट भी बनेगा। इसके अलावा रेलवे आवास और कई कार्यालय, रेलवे कर्मचारियों के लिए आवास का निर्माण भी किया जा रहा है। स्टेशन को विकसित करने का लक्ष्य प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में रेल मंत्रालय एवं रेलवे बोर्ड ने निर्धारित किया है और जन सामान्य को सुविधा देने को दृष्टिकोण से रोक ओवर ब्रिज एवं अंडरपास का नई तकनीक से निर्माण किया जाना है। इस वर्चुअल कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्नव, रेल राज्यमंत्री राव साहेब पाटील और श्रीमर्ति दर्शना जरदोश स्थानीय सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यय उपाध्यक्ष,जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सरपंच जनपद सदस्य गण, समान्य एवं आम जनमानस उपस्थित रहेगें। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य स्टेशन प्रबधक जेके जेना, मुख्य यातायात निरीक्षक एसके सिंह, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (कार्य) एसके निर्मलकर, टिकट कलेक्टर सुधीर कुमार सिंह, कार्मषियल इंस्पेक्टर विजय कोरी, टीआईए शुभम कुमार, सीसीआई बिलासपुर डीके सिन्हा ने क्षेत्र वासियों से उपस्थित होकर सफल बनाने की अपील है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply