खड़गवां,23 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। विकासखंड खड़गवां जिला एमसीबी के प्राथमिक शाला कन्या आश्रम खडगवा में न्योता भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित राजेंद्र शर्मा वरिष्ठ पत्रकार एवं रमेश जायसवाल भाजपा मंडल महामंत्री खड़गवां के द्वारा आयोजित किया गया राजेंद्र शर्मा वरिष्ठ पत्रकार एवं मंडल महामंत्री रमेश जायसवाल के द्वारा बच्चों को मध्यान भोजन के साथ-साथ केला सेब एवं गुलाब जामुन वितरण कर बच्चों के साथ न्योता भोजन के साथ-साथ मध्यान भोजन का स्वाद लिया गया न्योता भोजन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी बलविंदर सिंह सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी हरगांव विजय पांडे बीआरसी ओम शंकर सिंह ब्रा लेखपाल सुजात अली खड़गवां के सीएसी जयराम भगत शाला के के प्रधान पाठक सुश्री सरीता मोनिका कुजूर मुख्य रूप से उपस्थित रहे बीईओ खड़गवां बलविंदर सिंह ने अपने क्षेत्र के सभी पालकों समाजसेवियों व्यापारीयों और जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि अपने जन्म दिन के अवसर पर विवाह वर्षगांठ या अन्य महत्वपूर्ण दिवस पर न्योता भोजन योजना के अन्तर्गत छात्रों को मीठा फ़ल इत्यादि प्रदान करने का आग्रह किया गया है एबीओ विजय पांडे एवं बीआरसी खड़गवां ने राजेंद्र शर्मा वरिष्ठ पत्रकार एवं रमेश जायसवाल भाजपा मंडल महामंत्री खड़गवां का आभार व्यक्त किया एवं आसपास के स्कूलों में सहयोग का आग्रह करने के साथ इस तरह के कार्यक्रम में बढ़-चढ़ हिस्सा लेने का क्षेत्र की जनता से निवेदन किया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur