कोरबा,23 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। एनटीपीसी कोरबा द्वारा नैगम सामाजिक उारदायित्व के तहत दिनांक 22/02/2024 को मैत्री महिला समिति के सौजन्य से एनटीपीसी चिकित्सालय कोरबा में नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में परियोजना प्रभावित व आस पास गांव के 142 लोग अपनी भागीदारी निभाकर लाभान्वित हुए,जिसमें महिलाएं, पुरुष व बच्चे शामिल हुए। शिविर का उद्घाटन माननीय परियोजना प्रमुख एनटीपीसी कोरबा श्री मधु एस द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर श्री अर्णब मैत्रा, महाप्रबंधक (प्रचालन एंड मेंटेनेंस), श्री एस.पी. सिंह, महाप्रबंधक (ईंधन रखरखाव), श्री सोमनाथ भट्टाचार्य, महाप्रबन्धक (मेंटेनेंस), श्री मनीष वसंत साठे, महाप्रबंधक (ऐश डाइक प्रबंधन), डॉ विनोद कोल्हटकर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, श्री शशि शेखर, अपर महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) तथा श्रीमती कस्तूरी मैत्रा, कार्यकारी अध्यक्ष, मैत्री महिला समिति, श्रीमती रेखा श्रीवास्तव, महासचिव मैत्री महिला समिति तथा , मैत्री महिला समिति के सभी पदाधिकारी, क्षेत्र के पार्षद गण, चिकित्सालय एवं सी एस आर की पूरी टीम की उपस्थिति रही। इस अवसर पर श्री मधु एस, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी कोरबा ने कहा कि, “यह शिविर आसपास के गांवों के स्थानीय लोगों के आंखों की समस्याओं तथा नेत्र दृष्टि को बेहतर करना का प्रयास करेगा।” उन्होंने आगे बताया कि जिन लोगो को देखने में कष्ट हो या कोई भी आंखों की समस्या हो, उनका एनटीपीसी कोरबा चिकित्सालय में जांच किया जायेगा तथा सही दवाई भी दी जाएगी, जिससे उनकी नेत्र दृष्टि बेहतर हो। इस शिविर में 150 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया जिनको आँखों में दिक्कत थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनटीपीसी कोरबा श्री विनोद कोल्हटकर के कुशल मार्गदर्शन में नेत्र शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur