Breaking News

रायपुर@सीमेंट की कीमतों में भारी गिरावट,घर बनवाने का सबसे सही मौका

Share


रायपुर,23 फरवरी 2024(ए)।
अगर अपने सपनों का आशियाना बनाने की सोच रहे है तो यह समय आपके लिए काफी अच्छा है। इन दिनों भवन निर्माण बाजार में इन दिनों मांग में लगातार गिरावट का असर निर्माण सामग्री की कीमतों में देखा जा रहा है।सीमेंट की कीमत अपने ढाई वर्ष पहले के स्तर पर पहुंच गई है।क्षेत्र के कारोबारियों के अनुसार सीमेंट इन दिनों 270 से 280 रुपये प्रति बैग बिक रहा है। इससे पहले अगस्त 2021 में सीमेंट 270 से 280 रुपये तक बिका था। हालांकि उसके बाद ट्रक हड़ताल की वजह से अक्टूबर 2022 में सीमेंट 360 रुपये तक भी पहुंच चुका था, लेकिन जैसे ही ट्रक चालकों की हड़ताल खत्म हुई तो सीमेंट के दाम गिरने शुरू हो गए थे।सरिया की कीमतों में भी गिरावटसीमेंट के साथ ही सरिया की कीमत भी दो वर्ष पहले के स्तर पर है। अभी यह 54 हजार रुपये प्रति टन बिक रहा है। सरिया भी वर्ष 2022 मार्च में 80 हजार रुपये टन पार हो गया था। फैक्टि्रयों में तो सरिया 51 हजार रुपये प्रति टन बिक रहा है।छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नचरानी ने बताया कि उद्योगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है,इन दिनों आयरनओर तो महंगा हुआ ही है,साथ ही विदेशी कोयला आयातित होने की वजह से कोयला भी महंगा मिल रहा है।बढ़ती कीमत को बाजार का नहीं मिला समर्थनसीमेंट कंपनियों ने पिछले साल चुनाव के बाद से ही सीमेंट की कीमतों में बढ़ोतरी की तैयारी कर ली थी और अपने डीलरों को 15 से 20 रुपये प्रति बढ़ाने के निर्देश भी दे दिए थे। लेकिन बाजार ने सीमेंट की इस बढ़ती कीमतों को सपोर्ट नहीं किया और मांग में लगातार गिरावट रही। इसके चलते अब सीमेंट की कीमतें अपने ढाई वर्ष पहले के स्तर पर पहुंच गई है।ईंट व रेत की कीमतों में थोड़ी तेजी बनी हुई हैं। लाल ईंट इन दिनों 6000-6500 रुपये(प्रति एक हजार) बिक रहा है। वहीं रेत भी 18 से 19 रुपये फीट बिक रही है। क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि रेत की सप्लाई सुधरते ही इसकी कीमतों में भी गिरावट आएगी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply