रायपुर,23 फरवरी 2024 (ए)। राज्य शासन ने अमृत खलको को राज्यपाल के सचिव पद से हटा दिया है। उनके स्थान पर 07 बैच के आईएएस संचालक ग्रामोद्योग यशवंत कुमार को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बता दें कि अमृत खलको को रिटायरमेंट के बाद से कांग्रेस सरकार द्वारा दी गई संविदा नियुक्ति पर कार्यरत रहे। नई सरकार आने के बाद से हुए पिछले दो बड़े फेरबदल में भी उन्हें नहीं हटाया गया था।उन्हें हटाए जाने के पीछे एक पीएससी 21 के घोटाले में उनके पुत्र और पुत्री का चयन होना बताया गया है। इस मामले में ईओडब्लू/एसीबी में एफआईआर दर्ज हो चुकी है और सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश भी कर दी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur