छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कार्यवाही
अवैध रेत के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्यवार्ही
माउंटेन मशीन समेत 57 वाहनों को किया जब्त
खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
रायपुर,17 फरवरी 2024 (ए) छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार- भाटापारा जिले में अवैध रेत खनन के खिलाफ अभियान जारी है। इस कार्रवाई में चेन माउंटेन मशीन सहित 57 वाहन जब्त किए गए हैं। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में खनिजों के अवैध खनन एवं परिवहन में संलिप्त लोगों के विरूद्ध कार्रवाई का व्यापक अभियान जारी है। जिला खनिज टास्क फोर्स ने कई इलाकों में दबिश देकर रेत के अवैध खनन में लगे चैन माउण्टेड मशीन और वाहन जब्त किए। जिला खनिज टॉस्क फोर्स में राजस्व विभाग, खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल थे। टॉस्क फोर्स ने रेत, मुरुम, चूनापत्थर के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में संलग्न 51 वाहनों और छह चेन माउण्टेड मशीनों को जब्त किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार बलौदाबाजार ने खनिज रेत के अवैध परिवहन कर रहे 22 वाहनों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। इसी तरह पलारी तहसील अंतर्गत ग्राम दतान (ख) में अवैध उत्खनन में संलग्न दो चेन माउन्टेड मशीन एवं तीन हाईवा को नदी में रेत भराई के दौरान जब्त किया।
कसडोल तहसील में भी कार्यवाही
इसी प्रकार कसडोल तहसील अंतर्गत ग्राम भदरा में रेत के अवैध उत्खनन में संलग्न तीन चेन माउन्टेड मशीन को तथा ग्राम भदरा एवं सिनोधा में रेत से भरी आठ हाईवा को जब्त कर कसडोल थाने के सुपर्द किया गया है। छापामार कार्रवाई के दौरान तहसीलदार लवन ने रेत से भरी आठ हाईवा, खनिज विभाग की टीम ने चार हाईवा जब्त कर थाना लवन में सुरक्षार्थ रखा गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur