कोरबा,15 फरवरी 2024(घटती-घटना)। बीती रात जिले में राइस मिल गोदाम के सामने एक तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि कार पर दो लोग सवार थे, जो शराब के नशे में धुा थे। घटना लगभग 11ः00 बजे रात की है,जब यह हादसा हुआ । इस हादसे के बाद राहगीरों के भीड़ एकत्रित हो गई और वाहन में फंसे एक व्यक्ति को किसी तरह बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों की माने तो वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि सड़क किनारे एक दीवार को तोड़ते हुए इंडस्टि्रयल एरिया के एक कंपनी में जाकर घुस गई। स्थानीय लोगों की माने तो कार की रफ्तार काफी तेज थी, जो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाली से पार करते हुए इंडस्टि्रयल एरिया के फैक्ट्री में जा घुसी। राहगीरों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है के एयर बैग खुलने की वजह से चालक बच गया, नहीं तो जान भी जा सकती थी। वहीं घटना की सूचना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल इस हादसे में चालक और एक अन्य साथी की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur