चंदखुरी में श्रीराम की मूर्ति बदलने को लेकर कही ये बात
रायपुर,12 फरवरी 2024(ए)। ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती आज रायपुर पहुंचे। वे बेमेतरा और कवर्धा में आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। इस दौरान उन्होंने गाय और नक्सलियों को लेकर बड़ा बयान दिया है।. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में गौहत्या हमारे लिए सबसे बड़ा मुद्दा है। हम छत्तीसगढ़ सरकार से गोमाता को राजमाता का दर्जा देने मांग करेंगे. जिससे केंद्र सरकार भी गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा दे सके. आजादी का अमृतकाल चल रहा गौहत्या बंद नहीं हुई। जो गौ हत्यारी दलों के साथ होगा उसे हिंदू नहीं मानेंगे।. गौ हत्यारी पार्टियों को जो वोट देंगे वह गौहत्या के पाप के भागी होंगे।.वहीं नक्सलियों को लेकर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में लोग नक्सलवाद को बढ़ावा अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए दे रहे हैं। नक्सलियों से परायापन हटाना पड़ेगा और बातचीत करनी पड़ेगी। उनको मुख्यधारा में सम्मिलित करना पड़ेगा। संवाद स्थापित कर नक्सलियों के मन की गलत फैमियों को दूर करना पड़ेगा। नक्सलियों को भड़काने वाले नेताओं के ऊपर कड़ाई करनी पड़ेगी।. लोकसभा को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव आने वाले हैं। इसलिए हम अमृत महोत्सव आजादी का मान रहे हैं। देश वाले भी और प्रदेश वाले भी। हम किसी पार्टी को ध्यान में रखकर नहीं बोल रहे हैं। हम चुनाव को ध्यान में रखकर के बोल रहे हैं। अपने हिंदू भाइयों को सनातन धर्मियों को ध्यान में रख करके बोल रहे हैं। गौ माता का मुद्दा हमारा बहुत पुराना मुद्दा है. हमारे जाने कितने लोगों ने गौ माता के लिए अपना बलिदान दिया है।.
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur