रायपुर,11 फरवरी 2024 (ए)।राजधानी रायपुर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि राजधानी रायपुर के व्हीआईपी रोड स्थित एक क्लब में गोली चलने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गिरफ्तारी के बाद इन आरोपियों का पुलिस ने सर मुंडवाकर जुलूस भी निकाला।रायपुर के ऊर्जा पार्क के पास स्थित हाईपर क्लब में पार्टी के दौरान गोली चली। पुलिस के मुताबिक गुढç¸यारी निवासी प्रॉपर्टी डिलिंग कारोबारी विकास अग्रवाल और रोहित तोमर के बीच पुराने प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद चल रहा था और शनिवार आधी रात को हाईपर क्लब में एक बार फिर दोनों आमने सामने हुए और इस के दौरान रोहित तोमर ने विकास अग्रवाल का रास्ता रोककर हिसाब बराबर करने की बात पर विवाद हुआ और रोहित के साथियों ने विकास अग्रवाल की फॉरच्यूनर कार में तोड़फोड़ कर दी।इसी दौरान विकास अग्रवाल ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकालकर फायर किया। हालांकि फायर से कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन क्लब में मौजूद लोगो में भगदड़ मच गई और पार्टी बंद हो गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur