रायपुर,01 फ रवरी 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ में सक्रिय नक्सलियों के खिलाफ जल्द ही सुरक्षा बल अपने ऑपरेशन और तेज करेगा। नक्सल क्षेत्रों में तैनात सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों की कमर तोडऩे में लगे हुए हैं और नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई काफी मजबूत हुई है। प्रदेश से नक्सलवाद जरुर खत्म होगा।
उक्त बातें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद हाईलेवल की बैठक लेते हुए कही है। सीएम साय ने कहा कि बैठक में ये तय हुआ कि सुरक्षा कैम्प के आसपास लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा, नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज हो रहे हैं। लगातार फोर्स आ रहे हैं, कैम्प स्थापित हो रहे हैं। पिछली सरकार ने नक्सलवाद के खिलाफ गम्भीरता से लड़ाई नहीं लड़ी। बैठक में गृहमंत्री विजय शर्मा के साथ पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur