बैकुण्ठपुर 20 दिसम्बर 2021(घटती-घटना)। माध्यमिक शाला अंगा में बिजली सप्लाई के लिये खींचे गये तारों को चोरो ने काटकर ले गया जिससे स्कूल के शिक्षक के साथ बच्चों को परेशानी बनी हुयी है।
विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के माध्यमिक शाला अंगा में स्कूल में बिजली लगे हुये थे जिसे स्कूल के कुछ दूरी से तार के माध्यम से स्कूल का पंखा, बल्व, जलाने के लिये बिजली के खम्भे से तार खींच कर स्कूल तक लाया गया था। जिसे अज्ञात चोरों ने रविवार के रात उसे काटकर ले गये। यह मामला इससे पहले भी हो चुका है और पुलिस को जानकारी देने के बाद भी पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही। चोरों का हौसला इतना बुलंद की स्कूल में लगे तार भी चोरी कर ले रहे है। शिक्षकों ने इसकी सूचना सरंपच के माध्यम से पुलिस थाना में दी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur