रायपुर,30 जनवरी 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के संवेदनशील माओवादी इलाके सुकमा-बीजापुर जिले के टेकलगुड़ेम में स्थापित नवीन सुरक्षा कैम्प पर नक्सलियों द्वारा हमले की खबर है। इस वारदात में सुरक्षाबलों के करीब 11 जवानों के घायल और एक की हालत गंभीर होने की सूचना है। घायल जवानों को चॉपर से जगदलपुर रेफर किया गया है।
समाचार लिखे जाने तक कोबरा बटालियन और डीआरजी के जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है। çफ़लहाल मामले में कोई आधिकारिक पुष्टि नही हो पाई है। बता दें कि सीआरपीएफ डीजी राजधानी में ही हैं और उन्होंने हाल ही में सीएम विष्णुदेव साय से औपचारिक मुलाकात भी किये थे।
कैम्प स्थापना के पश्चात् जोनागुड़ा-अलीगुड़ा क्षेत्र में गस्त सर्चिंग कर रही कोबरा/एसटीएफ/डीआरजी बल के ऊपर माओवादी द्वारा फायरिंग की गई। सुरक्षा बल द्वारा भी माओवादी फायरिंग का मूंहतोड़ जवाब देते हुये जवाबी कार्यवाही किया गया। सुरक्षा बल के बढ़ते दबाव को देखकर माओवादी जंगल का आड़ लेकर भाग गये। उक्त मुठभेड़ में 01 जवान को गोली लगी तथा 03 जवान मामूली रूप से घायल हुये। घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है तथा ईलाज हेतु रायपुर भेजा जा रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur