Breaking News

बैकुण्ठपुर,@कोरिया ओपन रैपिड चेस टूर्नामेंट का समापन,महिला वर्ग में आफरीन, बालक वर्ग में ईजान्स अंडर 11 में यशिका चैम्पियन

Share

बैकुण्ठपुर,29 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ से सम्बद्ध कोरिया जि़ला शतरंज संघ बैकुण्ठपुर के तत्वावधान में कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में आयोजित एक दिनी कोरिया ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजेन्द्र सिंह जी करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने खिलाडि़यों को सम्बोधित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया, साथ ही अपेक्षा किया कि आने वाले दिनों में हमारे जि़ला से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकल कर देश एवं प्रदेश का मान बढ़ाएंगे उन्होंने पहली चाल चलकर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ किया, इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में शंकर सुवन मिश्रा एवं आर पी गौतम मंच पर उपस्थिति रहे, उल्लेखनीय है दूसरी बार आयोजित कोरिया ओपन रैपिड शतरंज स्पर्धा में कुल 37 बाल खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया अंतरराष्ट्रीय स्विस लीग पद्धति से आयोजित उक्त स्पर्धा 5 चक्रों में सम्पन्न हुआ, अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे।
पुरस्कार वितरण समापन समारोह मुख्य अतिथि कन्या उ मा वि के प्राचार्य ए एल गुप्ता कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजेन्द्र सिंह दद्दा विशिष्ट अतिथि शंकर सुवन मिश्रा के करकमलों द्वारा विजेता खिलाडि़यों को लगभग 10 हज़ार के नगद पुरस्कार, प्रमाण पत्र, ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया। उदबोधन के दौरान मुख्य अतिथि माननीय ए एल गुप्ता ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सभी प्रतियोगियो का मनोबल बढ़ाया , कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय राजेन्द्र सिंह दद्दा ने शतरंज खेल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इस खेल के अनगिनत लाभ गिनाये और खिलाडि़यों का मनोबल बढ़ाया, अंत मे विजेता खिलाडि़यों नगद पुरस्कार, ट्राफी,और मेडल देकर सम्मानित किया गया,प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन करवाने में अम्बिकापुर के शेष रतन जायसवाल नेशनल ऑर्बिटर, बैकुण्ठपुर की नेशनल आर्बिटर मिस अंजुम का सराहनीय योगदान रहा, प्रतियोगिता के संचालक अब्दुल शमीम के साथ आनंद तिवारी, डॉ विजय जांगड़े, शिवहरी, असग़र इमाम, राशिद, अजय गुप्ता,मुर्शिद, शगुफ्ता खानम, अनीस फातिमा खान, दिव्या गुप्ता का भरपूर एवं सराहनीय योगदान रहा।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply