रायपुर,28 जनवरी 2024 (ए)। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद स्क्रीनिंग कमेटी की प्रमुख रजनी पाटिल और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट का का बड़ा बयान सामने आया है। रजनी पाटिल ने साफ कर दिया है कि, लोकसभा चुनाव में नए और अनुभवी चेहरे पर पार्टी दांव खेलेगी। सबसे ज़्यादा जीतने वाले चेहरे पर हमारी प्राथमिकता रहेगी. साथ ही सचिन पायलट ने भूपेश बघेल के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर भी साफ कर दिया है।बैठक को लेकर रजनी पाटिल ने बताया कि सभी लोकसभा क्षेत्रों के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी। सभी ने अपनी-अपनी बात सामने रखी है। सभी के मन की बात जानना जरूरी था। लगा नहीं था कि चुनाव में हार होगी, इसलिए सुनना जरूरी था. वहीं सचिन पायलट ने बैठक को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा, प्रमुख नेताओं से खुले माहौल में चर्चा की है. यह चुनाव जीतना बहुत जरूरी है। वोट प्रतिशत हमारा बराबर रहा है। नए और अनुभवी चहरों पर पार्टी दांव खेलेगी। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चुनाव लड़ने को लेकर पायलट ने कहा, इसका निर्णय सीईसी लेगा। सबसे बेहतर और सबसे टिकाऊ प्रत्याशी निकल कर आएं। चुनाव हम जीतने के लिए लड़ रहे हैं और चुनाव में हार जीत चलती रहती है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur