प्रदेश में छत्तीसगढ़ का लोक पर्व छेरछेरा
कोरबा,25 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। कोरबा में भी ग्रामीण क्षेत्र के साथ शहरी क्षेत्र में भी सुबह से ही छोटे-छोटे बच्चे गली मोहल्ले में घर-घर दस्तक दे रहे हैं और छेरछेरा मांग रहे हैं। इस पर्व में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए । इसी कड़ी में सुबह बालको थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय थाने परिसर में मौजूद, तब हाथों में थैला लिए 10- 12 बच्चे बेझिझक होकर सीधे थानेदार के पास छेरछेरा मांगने पहुंच गए। बच्चों की आवाज सुनकर थानेदार भी गदगद हो गए और इस लोक पर्व पर बच्चों को पहले उन्होंने बधाई दी और उन्हें चॉकलेट बिस्किट मंगा कर बच्चों को बांटा फिर बच्चों को लिखाई-पढ़ाई करने और आगे बढ़ने की सीख देते हुए बच्चों को उपहार के रूप में पेन-पेंसिल दिए। थाना प्रभारी नितिन के हाथों से छेरछेरा पाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई और बच्चे थानेदार के इस छेरछेरा से भारी खुश नजर आए ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur