चिरमिरी,24 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। एमसीबी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने चिरमिरी के डोमनहिल में कार्यकर्ताओं के साथ महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर उन्हें नमन किया। अशोक श्रीवास्तव ने सुभाषचंद्र बोस भवन में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि नेताजी सुभाषचन्द्र बोस देश के स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक थे। उनके राष्ट्र्र के प्रति त्याग एवं बलिदान की भावना ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा और दशा प्रदान की। राष्ट्र्र के प्रति उनके समर्पण, देश को आजाद देखने की प्रबल भावना और उनके अदम्य साहस भरे कदमों ने तत्कालीन समय में देश में विशेष कर युवाओं में एक नवीन ऊर्जा एवं उत्साह का संचार किया था। वे दूरदृष्टि रखते थे और देश को स्वतंत्र कराने की रणनीति तैयार की। नेता जी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में भी देश की आजादी के आंदोलन को गति प्रदान की, नेताजी ने आजाद हिन्द फौज की कमान संभालने के बाद देश के युवाओं को फौज में मौका देकर आजादी की लड़ाई आर पार करने के कदम से उन्होंने अंग्रेजों को कड़ा संदेश दिया था कि भारत में अंग्रेजी शासन ज्यादा दिन तक नहीं रहेगा। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि ‘‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा‘‘। अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का ओजस्वी व्यक्तित्व, अभूतपूर्व संगठन क्षमता, साहस, निष्ठा एवं नेतृत्व के अद्भुत गुण हमेशा याद किए जाएंगे। उनके विचार एवं आदर्श हमारे लिए धरोहर की तरह हैं। आजादी की लड़ाई में हम उनके योगदान को कभी नहीं भूला सकते हैं। इस अवसर पर बलदेव दास, शाहिद महमूद, राजेश्वर श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, मुकेश बिनकर, प्रेम शंकर सोनी, विजय नेमार, शंभू ओझा, परवेज अहमद,दिनेश यादव, संजय सिंह, इसरानंद ठाकुर, मोहसिन खान, गोपाल द्विवेदी, संदीप दास, उदय सिंह, सानू जोंसी ने भी नेताजी सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur