रायपुर,23 जनवरी 2024 (ए)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य के चार बच्चों को राज्य वीरता पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने जूरी (निर्णायक मंडल) की बैठक ली है। 26 जनवरी को जिन बच्चों को यह पुरस्कार दिया जाएगा, उनमें सरगुजा जिले के मास्टर अरनव सिंह पिता सुरेश कुमार सिंह, दुर्ग जिले के मास्टर ओम उपाध्याय पिता नीरज उपाध्याय, रायपुर जिले के मास्टर प्रेमचंद साहू पिता सुकदेव साहू और मास्टर लोकेश कुमार साहू पिता सुखनंदन साहू शामिल हैं। राज्य वीरता पुरस्कार के लिए चयनित बालकों को 25 हजार रूपए और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 16 वर्षीय मास्टर अरनव सिंह कक्षा 11 में अध्ययनरत हैं। उन्होंने डंपिंग यार्ड में लगी भीषण आग से सो रहे तीन व्यक्तियों और चौकीदार को जगाकर बचाने का साहसिक कार्य किया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur