मनेन्द्रगढ़ 19 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। जिले के मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल शुक्रवार को अपनी पूरी टीम के साथ नगर पालिका शिवपुर-चरचा में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे। जहां उन्होंने लगभग सभी वार्डो में डोर टू डोर प्रचार कर कांग्रेस के पक्ष में जोरदार टू माहौल बनाने की कोशिश की है।
डॉक्टर विनय जयसवाल के साथ चिरमिरी नगर निगम की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल सभापति गायत्री बिरहा ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष कश्यप सहित अनेक पार्षद व समर्थक सैकड़ों की तादात में शिवपुर-चरचा पहुंचे।
वहां उन्होंने मतदाताओं को बताया कि किस तरह छग की भूपेश सरकार अंतिम पंक्ति के लोगो के हित मे काम कर रही है व अपना वादा निभा रही है। उन्होंने मतदाताओं से अपील कि यदि कांग्रेस नगर पालिका चुनाव बड़े बहुमत से जीतती है तो यहां फंड की कोई कमी नही आने दी जाएगी। मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए नगर में विकास की गंगा बहा दी जाएगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur