23 दिसंबर को आयेंगे नतीजे,नगर पालिका बैकुण्ठपुर में 20 वार्ड
सरकारी कर्मचारी ने किया प्रचार,आचार संहिता का हुआ खुला उल्लंघन
रवि सिंह –
बैकुण्ठपुर 19 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। आज बैकुण्ठपुर, शिवपुर नगरीय चुनाव होगा सम्पन्न, 23 दिसंबर को आयेंगे नतीजे। नगर पालिका बैकुण्ठपुर में 20 वार्ड, सबकी टिकी है निगाहें वार्ड नंबर एक पर? वार्ड नंबर एक में घमासान, सरकारी कर्मचारी ने किया प्रचार, प्रशासन की नजर सिर्फ विपक्ष पर, आचार संहिता का हुआ खुला उल्लंघन। वार्ड नंबर एक मे लगातार शिकायतें, निर्वाचन आयोग क्यों है आंख मूंदे? कोरिया जिला के दो नगर पालिका बैकुण्ठपुर और शिवपुर में खूब गहमा-गहमी के बाद आज मतदान होगा वहीं इसके चुनावी नतीजे 23 दिसम्बर को सार्वजनिक किये जायेंगे। मतदान के एक दिन पहले तक सभी वार्डों के प्रत्याशीयों ने अपनी-अपनी पूरी ताकत मतदाताओं को लुभाने कसर नहीं छोड़ी। चुनावी नतीजे ही बतलायेंगे कि किसके नसीब में राजयोग आयेगी। क्षेत्र में लोगों के मन मस्तिक में चलने वाले सवाल ने सत्तापक्ष के कार्यप्रणाली पर निशाना साधते हुये कहा कि चुनाव होने के बाद परिणाम के लिए इतना इंतजार क्यों? इतने छोटे से चुनाव के लिए 2 दिन का अतिरिक्त समय पर्यापत था, इतने लम्बे समय पर कई संदेही सवाल मन मस्तिक पर कोंधते है कहीं इसके पीछे सत्तप पक्ष का कुछ और मंसूबा तो नहीं। अब ऐसे में विपक्ष को चौकना बरतते हुये दो दिन अपने वैलेट पेपर की सुरक्षा करना पड़ेगा।
कोरिया जिले में दो नगरीय निकाय के चुनाव में नगर पालिका बैकुंठपुर का चुनाव काफी रोमांचक होता दिख रहा है जहां बैकुंठपुर नगर पालिका में 20 वार्ड हैं सभी जगहों पर प्रत्याशी जोर आजमाइश कर रहे हैं पर घमासान की स्थिति वार्ड नंबर एक में जोरो से दिखाई दे रही है। जहां आरोप-प्रत्यारोप से लेकर शिकायतें तक आ रहे हैं वार्ड नंबर 1 काफी हाई प्रोफाइल सीट के साथ अतिसंवेदनशील हो गया है। इस नगर पालिका चुनाव में कई सरकारी कर्मचारी भी अपने-अपने समर्थक प्रत्याशीयों के प्रचार करने से नहीं चुके वहीं अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए प्रयास करते दिखे। शिकायते भी दोनों तरफ से हुई पर प्रशासन तो मानों सत्तापक्ष के ईशारों पर चल रहा हो। शिकायत पर ध्यान सिर्फ सत्ता पक्ष के लोगों का दिया जा रहा है। विपक्ष तो ऐसा लगता है कि वह कोरम पूरा कर रहे हों। कांग्रेस प्रत्याशियों के वार्ड में उन सरकारी कर्मचारियों की मनाही की गई है जो विपक्ष के समर्थन में जा रहे हैं पर चुनाव आयोग की इस कार्यप्रणाली से निष्पक्षता पर कई सवाल पैदा होता है। चुनाव आयोग ना जाने क्यों आंखें मूंदे बैठा हुआ है और उसकी एक आंखें खुल रही हैं तो वह सिर्फ सत्ता तक की शिकायतों पर नजर डालने के लिए। कहीं चुनाव आयोग सत्ता पक्ष के दबाव में तो नहीं ऐसे भी चीजें सामने आ रही हैं आचार संहिता का उल्लंघन भी होने की बात कही जा रही है।
क्या फर्जी तरीके से जुड़े मतदाता को चुनाव आयोग मत देने से रोक पाएगा
कई ग्रामीण अंचलों के मतदाताओं का नाम शहरी क्षेत्र में जोड़ा गया है और आज मतदान होना है ऐसे में मामला उजागर हो चुका है प्रशासन ने क्या कार्रवाई की यह अभी तक समझ में नहीं आ रहा पर क्या फर्जी तरीके से जुड़े मतदाता वोट डाल पाएंगे, क्या प्रशासन इन्हें नियम के तहत रोकेगा या फिर इन्हें मत डालने मिलेगा ऐसे कई सवाल के जवाब आज मतदान के दिन मिल सकते हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur