-संवाददाता-
कोरबा 21 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। महिला कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्षिका फूलोंदेवी नेताम के निर्देश पर महिला कांग्रेस कमेटी सहर एवं ग्रामीण के सयुक्त रूप से निकली गई हसदेव अरण्य बचाओ रैली । इस मौके पर जिला अध्यक्षिका श्रीमती कुसुम द्विवेदी ने कहा कि आदिवासी समाज के हित के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार को पेड़ों की कटाई पर रोक लगानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि छाीसगढ़ में हसदेव अरण्य को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी बड़ी मुहीम चला रही है। नया कोयला खदान के लिए हजारों की संख्या में पेड़ काटे जा रहे हैं। ग्रामीण अध्यक्षिका प्रभा तवर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं आदिवासी समुदाय के है,उन्हें आदिवासी विचारधारा, संस्कृति, परंपरा और मान्याताओं की जानकारी है। आदिवासी समुदाय जल, जंगल जमीन के प्रति प्यार, समर्पण से मुख्यमंत्री जी भली-भाती परिचित हैं। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में इस स्थान पर पेड़ कटाई से रोक लगाई गई थी, लेकिन प्रदेश के साा परिवर्तन होते ही यहां पेड़ों की कटाई शुरू हो गई। उन्होंने आगे कहा कि नए खदान खोलना और जंगलो का विनाश सिर्फ एक व्यक्ति के लिए किया जा रहा हैं, जो हसदेव से कोयला निकालकर मुनाफा कमाना चाहता है। इस जंगल में हजारों की संख्या में जीव-जंतु निवासरत हैं। इसका विनास करना प्रकृति के साथ खिलवाड़ करना होगा। इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज, मनीषा अग्रवाल, अनिता महंत, त्रिवेणी राठिया, सीमा उपाध्याय, सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur