शिफ्ट होने दो मंत्रियों ने लिखा पत्र
रायपुर,17 जनवरी 2024 (ए)। प्रदेश सरकार के दो नए मंत्रियों ने नवा रायपुर में मंत्रियों के लिए बने बंगलों में दिलचस्पी दिखाई है। भाजपा सरकार के मंत्री दयालदास बघेल और रामविचार नेताम ने नवा रायपुर शिफ्ट होने के लिए संपदा अधिकारी को पत्र दिया है। इन्हें मंत्रियों के लिए निर्धारित बंगले अलाट करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। आपको बता दें कि लगभग 15 दिन पहले ही प्रदेश के सभी नए मंत्रियों को राजधानी रायपुर में बंगले अलाट किए गये हैं।
नवा रायपुर में रामविचार नेताम ने एम-5 बंगला मांगा है। वहीं दयालदास बघेल ने एम-8 नंबर के बंगले के लिए पत्र दिया है। अभी नेताम मौलश्री विहार के अपने निजी आवास में और बघेल जेल रोड स्थित धरोहर नामक सरकारी बंगले में रह रहे हैं जो पहले रुद्र गुरु को आवंटित था।
नवा रायपुर के सेक्टर 24 में तेरह मंत्रियों के लिए बंगले बनकर तैयार हैं। इनमें बिजली और फर्नीचर का काम पूरा हो चुका है। ये सभी बंगले दो दो एकड़ में हैं। मुख्यमंत्री आवास अलग से बन चुका है। यह आठ एकड़ में बना हुआ है। अभी मुख्यमंत्री वहां शिफ्ट नहीं हो रहे हैं। वे पहुना में रह रहे हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur