कोरबा,17 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। जिले के कोतवाली थाने से एक शर्मनाक घटना सामने आया है,जहां सगे भाई ने अपनी बहन के साथ छेड़छाड़ करने लगा, जब वह इसका विरोध करने लगी तो उसके साथ मारपीट करने लगा और गाली गलौज भी किया। इस घटना के बाद पीडि़ता रोते बिलखते हुए पुलिस के पास पहुंची और शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार। बताया जा रहा है के 17 वर्षीय नाबालिग मंगलवार की दोपहर स्कूल से पढ़ाई करने के बाद घर वापस लौटी। घर पर बूढ़ी दादी और दादा थे, माता-पिता कम पर गए हुए थे। इस दौरान उसका भाई नशे की हालत में घर पहुंचा और अपनी बहन के साथ छेड़छाड़ करने लगा। जब वो विरोध करने लगी तो उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। बूढ़ी दादी ने भी विरोध किया लेकिन उससे भी गाली गलौज करने लगा। घटना के बाद सहमी हुई नाबालिक ने हिम्मत जुटाकर मामले की शिकायत थाने में की। मामले को गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर उसके ही आरोपी भाई को गिरफ्तार किया गया है। जिस वक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया वह बोन फिक्स के नशे में चूर था। पुलिस ने पीडि़ता के बयान पर आगे की कार्यवाही शुरू कर आरोपी को जेल दाखिल कर दिया है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी आदतन नशेड़ी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur