रायपुर,15 जनवरी 2024(ए)। भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होकर वापस लौटे पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे पार्ट न्याय यात्रा की शुरुआत हुई।
राहुल गांधी के इस यात्रा से देश में नए बदलाव का संकेत मिलेगा।
भाजपा की ओर से राम मंदिर का अनुष्ठान और कांग्रेस की जारी यात्रा को लेकर दीपक बैज ने कहा, यात्रा का प्रभाव गरीब युवा पीडç¸त बेरोजगारो को न्याय दिलाने के लिए है, ताकि सबके बीच में राहुल गांधी पहुंचे और उनकी भावनाओं को, बातों को सुने।
हम नया एजेंडा बनाकर लोकसभा चुनाव में जा सके और एक संकेत दे सके। लगातार शंकराचार्य इसका विरोध कर रहे हैं। मंदिर अधूरा है। रामनवमीं में इसका शुभारंभ करना चाहिए।
इसमें देशभर के नेता और छत्तीसगढ़ के नेता शामिल हुए। ऐतिहासिक शुरुआत मणिपुर इंफाल से हुई। यह यात्रा मुंबई तक 6700 किलोमीटर गुजरेगी। 20 मार्च को समापन होगा। इस यात्रा को ऐतिहासिक जन समर्थन मिलेगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur