कोरिया/ सोनहत,15 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। ग्राम पंचायत तंजरा में स्वीकृत जलसंसाधन विभाग के स्टांप डेम निर्माण में बाहरी ठेकेदारों के द्वारा किये जा रहे मनमानी का विरोध सोनहत विखं में तेज हो गया है, इस मामले पर साा, विपक्ष स्थानीय ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार विरोध करते हुए निर्माण कार्य बंद करवा दिया गया है। उक्त निर्माण कार्य स्थल पर शुक्रवार की शाम जंप पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रामप्रताप मरावी व स्थानीय जंप सदस्य सोनिया राजवाड़े अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे।
जहां ठेकेदारों के द्वारा फिर जेसीबी मशीन निर्माण कार्य में गलत तरीके से लगा कर काम चालू करने का प्रयास किया जा रहा था जिसपर रोक लगाते हुए पूर्व जंप अध्यक्ष रामप्रताप मरावी ने कहा कि यह बात बिल्कुल ग़लत है, जब पुरे क्षेत्र में बाहरी ठेकेदारों का विरोध हो रहा तो ठेकेदार को अधिकारी संरक्षण देने में क्यों तुले हैं, ऐसा मनमानी सोनहत क्षेत्र में नहीं चलने दिया जाएगा। हम बाहरी ठेकेदारों की मनमानी बर्दाश्त नहीं करेंगे और इनको इस क्षेत्र में संरक्षण देने वालों को भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। जंप सदस्य सोनिया राजवाड़े ने कहा कि स्थानीय ग्रामीणो व जनप्रतिनिधियों के विरोध के बाद भी ठेकेदार किसके सह पर मनमानी करने आतूर है, ऐसा हमारे प्रतिनिधित्व वाले क्षेत्र में तथा पुरे सोनहत विखं में नहीं चलेगी। क्षेत्र के लोगों को हमारा पुरा समर्थन है, स्थानीय रेत व अन्य सप्लायर ही काम करेंगे। तानाशाही और बाहरी ठेकेदारों व दलालों का जमकर विरोध किया जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur