रायपुर,10 जनवरी 2024(ए)। कांग्रेस नेता सुशील शुक्ला ने भाड़ा नियंत्रण अभिकरण के सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया है। शुक्ला ने अपना यह इस्तीफा रजिस्ट्रार को भेजा है। बता दें कि शुक्ला की नियुक्ति पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने की थी। ऐसे में राज्य में सत्ता बदलते ही भाजपा सरकार ने उनकी नियुक्ति को रद्द कर दिया। शुक्ला ने इसके खिलाफ बिलासपुर हाईकोर्ट में अपील की जहां कोर्ट ने शुक्ला के पक्ष में फैसला दिया। कोर्ट ने शुक्ला की नियुक्ति रद्द करने के सरकार के आदेश पर रोक लगा दिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur