आईपीएस शशि मोहन सिंह ने संभाला बस्तर एसपी का प्रभार
आईएसएस सुनील कुमार जैन बने खनिज विकास निगम के प्रबंध संचालक
रायपुर,10 जनवरी 2024(ए)। छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। आईपीएस जितेंद्र मीणा की सीबीआई में पोस्टिंग के बाद वे रिलीव हो गए। उनके स्थान पर आईपीएस शशि मोहन सिंह को बस्तर एसपी का अस्थाई प्रभार सौंपा गया है। शासन के आदेश के मुताबिक 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी मीणा प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में उप महानिरीक्षक बनाए गए हैं।
इसके अलावा शासन द्वारा 2009 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर सुनील कुमार जैन को राज्य खनिज विकास निगम का प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वर्तमान में उन पर खनिज विभाग और जल जीवन मिशन के संचालक और खनिज एवं ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव की भी जिम्मेदारी है।
आईपीएस शशि मोहन
सिंह ने संभाला बस्तर
एसपी का प्रभार
2012 बैच के आईपीएस शशि मोहन सिंह ने आज सुबह 11 बजे एसपी कार्यालय पहुंचकर चार्ज संभाल लिया है। उनके एसपी कार्यालय पहुंचते ही सलामी दी गई.। एडिशनल एसपी नाग के साथ डिपार्टमेंट के अफसरों ने बुके भेंट कर स्वागत किया और बधाई दी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur