Breaking News

रायपुर@10 जिलों के अधिकारियों ने संविदा अधिकारी डीडी सिंह के खिलाफ खोला मोर्चा

Share

तत्काल पद से हटाने के लिए सीएम को लिखा पत्र

रायपुर,09 जनवरी 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ की बस्तर इकाई के पदाधिकारी समेत गौरेला-पेंड्रा-मरवाही,महा समुंद, कवर्धा, बिलासपुर, कांकेर, खैरागढ़- छुईखदान -गंडई, कोंडागांव, गरियाबंद और रायगढ़ इकाई के पदाधिकारियों ने डीडी सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन्हें हटाने की मांग की है। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव की कमान संभाल रहे संविदा अधिकारी डीडी सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। उन्हें हटाने के लिए पूर्व विधायक रामदयाल उइके ने मोर्चा खोला ही हुआ है।अब राज्य प्रशासनिक सेवा के अलग-अलग जिलों के अफसर भी उनकी नियुक्ति रद्द कर नियमित अफसर को सामान्य प्रशासन विभाग का कमान सौपने की मांग को लेकर लामबंद होने लगे हैं।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply