- स΄वाद्दाता-
कोरबा 17 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। भारत में कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन की उभरती प्रवृत्ति के चिन्हांकन के लिए एनटीपीसी कोरबा में नैगम संचार पर कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों के स्वागत से हुई एवं मुख्य वक्ता अमर ज्योति महापात्र का परिचय दिया गया। तत्पश्चात एनटीपीसी कोरबा के कार्यकारी निदेशक बिस्वरूप बसु ने श्री अमर ज्योति का अभिनंदन एवं सत्कार किया। कार्यशाला में एनटीपीसी कोरबा के पी राम प्रसाद (जीएम ओ एंड एम),भानु समानता (जीएम ऐश डाइक मैनेजमेंट), विभागाध्यक्ष गण और एनटीपीसी कोरबा के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में कॉर्पोरेट संचार के सैद्धांतिक पहलुओं पर बात की गयी एवं कॉर्पोरेट संचार के व्यावहारिक पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया एव संचार, मीडिया संबंधों, सोशल मीडिया आदि की भूमिका जैसे विषयों पर भी ध्यान केंद्रित किया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur