रायपुर,03 जनवरी 2024(ए)। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने जा रही भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की सबसे अधिक ख़ुशी उनके ननिहाल छत्तीसगढ़ में है। यहां के किसानों ने कार्यक्रम में भंडारे के लिए 100 टन सब्जियां भेजने का निर्णय लिया है। इससे पहले छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा 300 मीट्रिक टन सुगंधित चावल भेजा जा चुका है।2 जनवरी 2024 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किसानों के आग्रह पत्र को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह जानकारी सार्वजानिक किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लिखा-राम काज करिबे को आतुर… आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है, जिस पर हर सनातनी को गर्व है। मेरे प्रदेश के अन्नदाताओं ने भी राम काज के लिए अपने खेतों से उगाई गई 100 टन सब्जियां राम मंदिर निर्माण कार्य में योगदान स्वरूप भेजने का निर्णय लिया है। भगवान राम जन-जन हृदय में बसे हैं ऐसे में प्रभु श्रीराम के ननिहाल के किसानों का ये अगाध प्रेम और भक्ति का ये अद्भुत स्वरूप सराहनीय और वंदनीय हैं।इससे पहले मुख्यमंत्री ने यह भी लिखा था – छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स के साथियों का इस पुनीत कार्य के लिए हृदय से धन्यवाद। हम सबका सौभाग्य है कि आगामी जनवरी माह में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बनने वाला भोग और भंडारा भगवान श्री राम जी के ननिहाल से भेजे गए 11 ट्रकों को भरे 300 मीट्रिक टन सुगंधित चावल से बनेगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur