कोरिया 02 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। रविदास समाज जन कल्याण जिला कोरिया के द्वारा बैकुंठपुर क्षेत्र क्रमांक 3 के नवनिर्वाचित विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री भईया लाल राजवाड़े के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया और उन्हें सम्मान के साथ जीत की बधाई दी। बैकुंठपुर विधायक का लगातार हर समाज व क्षेत्र में स्वागत का दौर जारी है, उसी कड़ी में रविदास समाज जनकल्याण ने भी उनका स्वागत सम्मान किया, जहां पूर्व के कार्यकाल के समान ही उन्होंने काम करते दिखे और मंचों से घोषणा भी की, भईया लाल राजवाड़े मंचो से घोषणा करने वाले विधायक माने जाते हैं, क्योंकि इनके पास जो भी आता है वह खाली नहीं जाता, ऐसा इनका कार्य करने की शैली शुरू से ही रही है, एक बार फिर उन्होंने उसी लहजे में समाज के लोगों के मांग पर रविदास भवन के बाउंड्री वॉल के लिए 20 लाख की घोषणा की और कहा कि जैसे ही आगामी बजट में पैसा आएगा विधायक मत से 20 लाख बाउंड्री निर्माण के लिए मैं घोषणा करता हूं। उक्त कार्यक्रम में मां. विधायक के घोषणा संदेश के उपरांत रविदास समाज इस घोषणा की सम्मान करते हुए माननीय विधायक का धन्यवाद ज्ञापन किया एवं समाज में खुशी की लहर है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए में क्षेत्र के विधायक भईया लाल राजवाड़े ने कहा कि यह जीत आप सभी की है मैं विधायक आप सभी का हूं आप लोगों ने चाहा तब मैं विधायक हूं जिनके लिए बना हूं उनके लिए काम करूंगा क्योंकि आपने मुझे अपने प्रतिनिधित्व चुना है आपकी समस्या मेरी समस्या होगी,हमारी सरकार सबके लिए काम करती है और सबके लिए काम करेगी, सरकार के द्वारा चलाए जा रहे तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं से क्षेत्र की जनता लाभान्वित हों इस पर संदेश दिए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रविदास समाज जन कल्याण जिला कोरिया सरगुजा संभाग के पदाधिकारी साथी इस तरह से उपस्थित रहे।अशोक लाल कुर्रे, (संभागीय अध्यक्ष), राजमन रवि (सह सचिव सर्व रविदास समाज छाीसगढ़ प्रदेश),डी एल भास्कर (जिला अध्यक्ष कोरिया),श्रीमती सुनीता कुर्रे (महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कोरिया), अवधेश कुमार कुर्रे, (निगरानी सदस्य सरगुजा संभाग), दिलराज रवि(वरिष्ठ उपाध्यक्ष कोरिया), संजय कुर्रे (जिला सचिव कोरिया), धर्मजीत सोनवानी (जिला कोषाध्यक्ष कोरिया), संतोष कुर्रे (मोंटी), राम जी रवि (उपाध्यक्ष कोरिया), राधे राम कुर्रे, बाबूलाल कुर्रे, देव शरण रवि जी, सचिन सोनवानी जी, राजेश कुर्रे संगठन सचिव कोरिया, राजेश कुर्रे(खांड़ा), भैया लाल कुर्रे, श्रीमती गायत्री दीदी, श्रीमती रानी कुर्रे, चंद्रभूषण लाल कुर्रे सहित समाज के माताएं बहने युवा साथियों ने कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur