अंजुमन कमेटी स्वागत कार्यक्रम में बैकुंठपुर विधायक बोले…दुख के दिन बीते
बैकुण्ठपुर,30 दिसम्बर 2023(घटती-घटना)। अंजुमन कमेटी बैकुंठपुर के द्धारा मस्जिद प्रांगण में नवनिर्वाचित बैकुंठपुर विधायक एवं प्रदेश के पूर्वमंत्री भैयालाल राजवाड़े का आज शुक्रवार को स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस दौरान अंजुमन कमेटी ने कार्यक्रम का आयोजन कर नमाज के बाद बैकुंठपुर विधायक श्री राजवाड़े का फूल मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े ने कहा कि पूर्व में यहां पर क्या-क्या हुआ है उसे तो मैं ठीक नहीं कर सकता किंतु वर्तमान समय में मैं आपको अस्वस्थ करता हूं कि आप लोग के बेहतरी के लिए जो भी मुझसे बन पड़ेगा वह करूंगा।
उन्होंने कहा कि मुझे नही मालूम की मे अगले बार विधायक रहु या ना रहु आज आप लोग के लिए हूँ। कोई भी आप लोग को तकलीफ नही होगा। 5साल आप लोग परेशान रहे हो तो मैं भी रहा हूँ। मैं अपने लोगो का कोई काम नही करा पाया । आज वादा करता हु की मेरे अंदर कोई भेद नहीं है ना तन में है ना मन में है जैसे मोदी जी का गारंटी देश भर में है वैसा ही भैयालाल का भी ये गारंटी बैकुंठपुर विधानसभा की जनता के लिए है। कार्यक्रम के दौरान बैकुंठपुर नगर पालिका के अध्यक्ष श्रीमती नविता शिवहरे भाजपा के उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे अंजुमन कमेटी की ओर से अनवर उल हक, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरशद खान, इसरार खान, नूर मोहम्मद, बाबू खान, सिराज अहमद, मोहम्मद शाहिद,शिल्पी गुप्ता, अवधेश,समीर जायसवाल सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज सहित अन्य समाज के भी लोग मौजूद रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur