-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,30 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। मानवता को शर्म सार करने वाली घटना की खड़गवां पुलिस को इसकी जांच करते आज लगभग बीस दिन हो गए हैं इस मामले में किसी प्रकार का कोई तथ्य सामने नहीं आया है। खड़गवां पुलिस सिर्फ जाच किए जाने का आश्वासन दिया जा रहा है । खड़गवां पुलिस इस मामले की सुराग लगाने कि कोशिश नहीं कर रही है या करना नहीं चाह रही है?
हासपीटल के सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि एक महिला मरीज खड़गवां हासपीटल में भर्ती थी वो विगत दिनों पूर्व रात में अपनी भर्ती पर्ची को साथ लेकर हासपीटल से फरार हो गई थी सूत्रों से ये जानकारी भी मिल रही है कि इस संबंध में हासपीटल के आईपीडी रजिस्टर में भी इस मामले में कुछ गोलमाल किया गया है जब खड़गवां हासपीटल प्रबंधन ने महिला के द्वारा भर्ती पर्ची लेकर भागने की सूचना खड़गवां पुलिस को भी दी गई है उसके बाद भी इस गंभीर और घिनौने और मानवता को शर्मसार करने वाले कृत्य के बाद भी खड़गवां पुलिस के द्वारा जांच में देरी का होना खड़गवां पुलिस और हासपीटल प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं ? इस संबंध में खड़गवां थाना प्रभारी से जानकारी चाही तो उन्होंने ने कहा कि मामले की सूचना हासपीटल से प्राप्त हुई है और मुखबिर की सूचना से जानकारी मिल रही है सिर्फ पी एम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur