रायपुर,28 दिसम्बर २०२३ (ए)। पति से विवाद होने के बाद घर से निकाली गई पीडç¸ता ने राज्यपाल से अपनी 5 साल की बेटी से मिलवाने की गुहार लगाई है। पीडि़त महिला ने राज्यपाल के नाम लिखे पत्र में कहा है कि उनकी बेटी से मिलवा दीजिए वरना इच्छा मृत्यु दे दोजिए। शिकायत में महिला ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए है। जिसमें उन्होंने पति पर मारपीट कर धक्के मार कर घर से निकालने की बात कही है। साथ ही महिला का आरोप है कि उसका पति 5 साल की बेटी को उससे मिलने नही दे रहा और बच्ची दहशत में जिंदगी जी रही है। हालांकि पति-पत्नी के बीच इस पूरे विवाद की सुनवाई अभी रायपुर कोर्ट में जारी है। रायपुर के बैरनबाजार पीडब्ल्यूडी कॉलोनी की रहने वाली राखी सिन्हा ने बताया कि उनके पति अभिनव श्रीवास्तव के साथ शादी के कुछ समय बाद से लड़ाई झगड़ा चालू हो गया। 19 अक्टूबर को मेरे पति की एक निकट संबंधी के कारण घर में लड़ाई झगड़ा हुआ। फिर उन्होंने मेरे साथ मारपीट किया और घर से धक्के मार कर बाहर निकाल दिया। उन्होंने 5 साल की बेटी को अपने कस्टडी में रख लिया है। वे उसे लेकर अपने रिश्तेदार के यहां रह रहे है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur