रायपुर,28 दिसम्बर 2023 (ए)।जेल रोड स्थित एक पूर्व मंत्री के सरकारी बंगले को खाली करने के दौरान अचानक आग लग जाने से बंगले में रखे दस्तावेज जलकर खाक हो गए । यह बंगला पूर्व मंत्री रुद्र गुरु का सरकारी आवास है। ये आग अचानक कंप्यूटर रूम में लगी।
जिसमें अलमारी में रखे सभी दस्तावेज जलकर खाक हो गए। फिलहाल दमकल की गाड़ी आग बुझाने में जुटी हुई है। सरकारी बंगले को खाली करने काम चल रहा था। जानकारी के मुताबिक आग लगने के समय पूर्व मंत्री रुद्र गुरू बंगले पर ही मौजूद थे। वहीं आग लगने का कारण अज्ञात है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur