बैकुण्ठपुर 16 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। युवा ब्राह्मण समाज कोरिया इकाई सोनहत का गठन स्थानीय केतकी झरिया शिव मंदिर प्रांगण मे किया गया। युवा जिला अध्यक्ष कोरिया अभिषेक दुबे की उपस्थिति मे अनित दुबे को सर्व सम्मति से सोनहत इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इकाई कार्यकारिणी इस प्रकार है अध्यक्ष अनित दुबे, उपाध्यक्ष सुरेश तिवारी, दीप कुमार दुबे, सचिव रवि तिवारी, संरक्षक अविनाश पाठक, जय प्रकाश पांडेय, उमेश तिवारी, रोहित शर्मा, प्रेम सागर तिवारी तथा अन्य सामिल है। इस आयोजित बैठक में भारी संख्या में विप्र उपस्थित रहे।
गौरतलब हो की जिला उपाध्यक्ष बने रमेश तिवारी पिछले कुछ समय से ब्राह्मण समाज के लोग काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं, ब्राह्मण समाज द्वारा जिले से लेकर प्रत्येक ब्लाकों मे लगातार ईकाई की बैठक की जा रही है व संगठन का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी चर्चा पुरे जिले में है। सोनहत मे हुए बैठक में जिले के युवा जिलाध्यक्ष के सहमति से जिला उपाध्यक्ष का दायित्व की जिम्मेदारी सोनहत से रमेश तिवारी को दिया है। श्री तिवारी सोनहत क्षेत्र में होनहार युवा के रूप में जाने जाते है जो हर क्षेत्र में काफी सक्रिय रहते है। अब समाज ने उन्हे उपाध्यक्ष जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है, जिससे युवा ब्राह्मण समाज कोरिया को एक अलग ताकत मिलेगी। उपाध्यक्ष बनने के बाद रमेश ने कहा है कि युवा ब्राह्मण समाज कोरिया की टीम में मुझे उपाध्यक्ष का दायित्व सौपने के लिए जिले के अध्यक्ष समेत सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ विप्र जनों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur