अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र में पदस्थ प्रधान आरक्षक की कथित प्रताडऩा से युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी प्रधान आरक्षक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। जांच में सामने आया है कि प्रधान आरक्षक ने कार्रवाई का डर दिखाकर युवक से 50 हजार रुपये की मांग की थी। जानकारी के अनुसार आशीष मिंज (20 वर्ष) निवासी ग्राम चुकनडांड़ सेमरापारा, थाना लखनपुर की 16 वर्षीय प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में किशोरी के परिजनों ने आशीष मिंज और उसकी मां पर प्रताडऩा का आरोप लगाया था। मामले की विवेचना लखनपुर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक पन्नालाल द्वारा की जा रही थी। आरोप है कि जांच के दौरान प्रधान आरक्षक ने आशीष मिंज और उसकी मां को थाने बुलाकर कहा कि उन पर गंभीर आरोप हैं और जेल जाना पड़ेगा। यदि कार्रवाई से बचना है तो 50 हजार रुपये देने होंगे। रुपए की मांग को लेकर प्रधान आरक्षक लगातार आशीष को प्रताडि़त कर रहा था। प्रताडऩा से मानसिक रूप से परेशान आशीष मिंज ने 4 अप्रैल 2025 को गांव के पास स्थित पुलिया में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद आशीष की मां अमला मिंज ने प्रधान आरक्षक पर रुपए मांगने और प्रताडऩा का गंभीर आरोप लगाया था। मामले की जांच के बाद आरोप सही पाए गए। लखनपुर थाना प्रभारी एसआई सम्पत्त पोटाई ने आरोपी प्रधान आरक्षक पन्नालाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur