Breaking News

अम्बिकापुर@ 24 घंटे में 71 वारंटी गिरफ्तार,सभी भेजे गए जेल

Share


डीआईजी एवं एसएसपी सरगुजा के दिशा निर्देशन मे पुलिस टीम द्वारा 54 स्थाई वारंट एवं 17 गिरफ़्तारी वारंट कुल 71 वारंटी गिरफ्तार कर भेजे गए जेल
अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)।
डीआईजी एवं एसएसपी सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा निर्देशन मे जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों कों माननीय न्यायालय द्वारा जारी स्थाई वारंट एवं गिरफ़्तारी वारंट के आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने एवं आरोपियों को जेल भेजनें हेतु 24 घंटे का विशेष अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया था, आदेश के परिपालन मे पुलिस टीम द्वारा वारंटियों पर नकेल कसते हुए धरपकड़ की गई,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों,नगर पुलिस अधीक्षक राहुल बंसल (भा.पु.से.),अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर राजेंद्र मंडावी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ग्रामीण तूल सिंह पट्टावी के नेतृत्व मे जिला मुख्यालय एवं प्रत्येक थाना चौकी स्तर पर थाना/चौकी प्रभारियो द्वारा पुलिस टीम के साथ सुबह सुबह वारंटियों के सकुनत पर औचक दस्तक दी गई,अभियान के दौरान सरगुजा जिले के समस्त थाना/चौकी से कुल 54 स्थाई वारंट एवं 17 गिरफ्तारी वारंट के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, सरगुजा पुलिस द्वारा अभियान के दौरान ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए कुल 71 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया हैं। अभियान के दौरान थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 19 स्थाई वारंट एवं 02 गिरफ़्तारी वारंट,थाना गांधीनगर द्वारा 13 स्थाई वारंट, थाना मणीपुर द्वारा 04 स्थाई वारंट एवं 05 गिरफ़्तारी वारंट,थाना उदयपुर द्वारा 03 स्थाई वारंट एवं 02 गिरफ़्तारी वारंट, थाना लखनपुर द्वारा 02 स्थाई वारंट,थाना कमलेश्वरपुर द्वारा 01 स्थाई वारंट एवं 03 गिरफ़्तारी वारंट,थाना लुन्ड्रा द्वारा 03 गिरफ़्तारी वारंट,थाना बतौली द्वारा 04 स्थाई वारंट,थाना धौरपुर द्वारा 02 स्थाई वारंट, थाना सीतापुर द्वारा 01 स्थाई वारंट एवं 04 गिरफ़्तारी वारंट,थाना दरिमा द्वारा 02 स्थाई वारंट एवं 01 गिरफ़्तारी वारंट के वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजनें की कार्यवाही की गई है,अभियान के दौरान सर्वधिक वारंटियों को थाना कोतवाली एवं थाना गांधीनगर द्वारा गिरफ्तार किया गया है। थाना कमलेश्वरपुर अंतर्गत मानव तस्करी के प्रकरण मे माननीय न्यायालय द्वारा 18 वर्ष पूर्व के मामले मे आरोपी राजेश एक्का साकिन जुनगानी खारापारा पत्थलगांव का स्थाई वारंट जारी किया गया था,जिसे पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही कर वारंटी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है,जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश मे यातायात नियमो की अवहेलना पर वर्ष 2015 मे वाहन चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज होने पर एवं मामले मे अग्रिम कार्यवाही पश्चात माननीय न्यायालय जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश द्वारा आरोपी दिनेश प्रताप सिंह का स्थाई वारंट जारी किया गया था,उक्त स्थाई वारंट तमिली हेतु थाना गांधीनगर को प्राप्त हुआ था,उक्त क्रम मे आरोपी वाहन चालक दिनेश प्रताप सिंह साकिन गांधीनगर को थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया है।
एवं वारंटी को माननीय न्यायालय जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश मे पेश किया जाता है, सरगुजा पुलिस द्वारा वारंटियों के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। वारंट तामिली की कार्यवाही मे समस्त थाना चौकी प्रभारी एवं पुलिस अधिकारी कर्मचारी सक्रिय रहे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply