Breaking News

बैकुण्ठपुर@ संदेश स्पष्ट और सशक्त रहा

Share

  • यातायात नियम अपनाएं-जीवन बचाएं…सड़क सुरक्षा ही सच्ची सुरक्षा है’
  • जनभागीदारी से बना सड़क सुरक्षा माह का ऐतिहासिक समापन,बैकुंठपुर में उमड़ा जनसैलाब
  • नियम अपनाएं,जीवन बचाएं’ के संदेश के साथ सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह सम्पन्न
  • माननीय स्वास्थ्य मंत्री की मौजूदगी में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का भव्य समापन…
  • हेलमेट रैली,सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह के साथ सड़क सुरक्षा माह संपन्न…
  • एक माह तक चले जनजागरूकता अभियानों का मानस भवन में हुआ गरिमामय समापन…
  • जनप्रतिनिधि,प्रशासन और पुलिस एक मंच पर—सड़क सुरक्षा माह का सफल समापन…
  • सुरक्षित यातायात का संकल्प लेकर संपन्न हुआ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026
  • भव्य हेलमेट रैली एवं गरिमामय समारोह के साथ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का समापन…
  • माननीय स्वास्थ्य मंत्री,विधायक,प्रशासनिक अधिकारी, छात्र व जनसमुदाय की रही ऐतिहासिक सहभागिता…
  • सड़क सुरक्षा को लेकर जिले में जागी चेतना,भव्य समारोह के साथ अभियान का समापन…
  • कोरिया जिले में सड़क सुरक्षा माह बना जनआंदोलन,समापन समारोह में दिखी एकजुटता
  • महिला सशक्तिकरण से लेकर गुड सेमेरिटन सम्मान तक,यादगार रहा सड़क
  • सुरक्षा माह समापन


बैकुण्ठपुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। मानस भवन बैकुंठपुर में शनिवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 का भव्य, अनुशासित एवं प्रेरणादायी समापन समारोह संपन्न हुआ। जिले में 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक चले सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियानों का यह आयोजन न केवल प्रशासनिक दृष्टि से बल्कि सामाजिक चेतना के स्तर पर भी अत्यंत प्रभावशाली रहा,इस अवसर पर माननीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों,पुलिस विभाग, शिक्षण संस्थानों, स्वयंसेवी संगठनों,विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति देखने को मिली।
मुख्य अतिथि रहे कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री—लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा,पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास तथा 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल रहे, अपने संबोधन में उन्होंने कहा सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली अधिकांश मौतें नियमों की अनदेखी के कारण होती हैं, हेलमेट,सीट बेल्ट, निर्धारित गति और यातायात नियमों का पालन करके हम अनमोल जीवन को बचा सकते हैं, उन्होंने ओवरस्पीड,शराब सेवन कर वाहन चलाने एवं मोबाइल उपयोग जैसी लापरवाह प्रवृत्तियों से बचने का आह्वान किया तथा कोरिया पुलिस द्वारा संचालित जन-जागरूकता अभियानों की खुलकर प्रशंसा की। यातायात नियमों का पालन अब जनभागीदारी से संभवः
मंत्री- मुख्य अतिथि ने कहा कि पुलिस द्वारा गुलाब भेंट कर जागरूकता, स्कूल-कॉलेजों में शिविर,ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कार्यक्रम, सार्वजनिक आयोजनों के माध्यम से अपील, जैसे सकारात्मक प्रयास किए गए हैं,अब आवश्यकता है कि आम नागरिक स्वयं नियमों को अपनाकर सड़क सुरक्षा आंदोलन का हिस्सा बनें।
विधायक भईया लाल राजवाड़े ने दिए व्यावहारिक सुझाव…
कार्यक्रम की अध्यक्षता बैकुंठपुर विधायक भइया लाल राजवाड़े ने की, उन्होंने कहा सड़क सुरक्षा केवल कानून नहीं, बल्कि अनुशासन है, यदि लाइसेंस बनने के बाद ही वाहन पंजीयन अनिवार्य किया जाए तो दुर्घटनाओं में निश्चित रूप से भारी कमी लाई जा सकती है, उन्होंने युवाओं से विशेष रूप से हेलमेट व लाइसेंस अनिवार्य रूप से रखने की अपील की।
कलेक्टर ने दिया अनुशासन व जिम्मेदारी का संदेश : कलेक्टर कोरिया चंदन संजय त्रिपाठी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा जब पक्षी भी आकाश में उड़ते समय नियमों का पालन करते हैं, तो हम मनुष्य क्यों नहीं? नियम अपनाकर ही हम अपने जीवन और परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं,उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह का उद्देश्य केवल अभियान नहीं बल्कि व्यवहार परिवर्तन है।
महिला आरक्षकों ने प्रस्तुत किया सशक्तिकरण का जीवंत संदेश
ः अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेशा चौबे के नेतृत्व में महिला पुलिसकर्मियों ने हेलमेट रैली के दौरान रानी लक्ष्मीबाई, सरोजिनी नायडू, इंदिरा गांधी, प्रतिभा पाटिल एवं किरण बेदी के स्वरूप धारण कर महिला सशक्तिकरण का प्रभावशाली संदेश दिया,यह प्रस्तुति नगरवासियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
गुड सेमेरिटन सम्मान से हुए नागरिक सम्मानित : सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद कर मानवता का परिचय देने वाले नागरिकों को मंच पर गुड सेमेरिटन सम्मान प्रदान किया गया,सम्मानित होने वालों में वैभव सिंह,संजय सोलंकी,एस. प्रकाश,रईस अहमद, मुख्तार अंसारी,अनुराग दुबे,अंचल किशोर राजवाड़े, गणेश राजवाड़े, भाग सिंह, सुनील सोनवानी, सिद्धार्थ सिंह, हरिकेश राजवाड़े, सक्षम कुर्रे, तुलेश्वर, कुंती राजवाड़े,स्मृति सोनी, अहिल्या राजवाड़े, देवकुमारी,धीरेंद्र साहू, रुकमणी,भगमनिया कुर्रे एवं लीलावती साहू शामिल रहे।
एनसीसी व एनएसएस की रही अहम भूमिका : जिला एनसीसी अधिकारी संजीव जायसवाल एवं एनएसएस जिला संगठक एम.सी. हिमधर के नेतृत्व में कैडेट्स एवं स्वयंसेवकों ने जन-जागरूकता अभियानों में सक्रिय सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम में रही व्यापक उपस्थिति
समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक,थाना प्रभारी,यातायात पुलिस, शिक्षकगण, मीडिया प्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे, कार्यक्रम का सफल संचालन यातायात हवलदार महेश मिश्रा द्वारा किया गया।
एसपी ने प्रस्तुत किया माहभर का विस्तृत प्रतिवेदन
समापन कार्यक्रम के आयोजन प्रमुख पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे ने एक माह तक चले अभियानों का विस्तार से प्रतिवेदन प्रस्तुत किया,उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान 115 वाहन चालकों की नेत्र जांच, बिना नंबर वाहनों में नंबर अंकन,वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगाया गया,नियम पालन करने वाले चालकों को गुलाब फूल देकर सम्मान,बैनर,पोस्टर,पंपलेट व लाउडस्पीकर से प्रचार,विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं चौक-चौराहों पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए गए,उन्होंने राहगीर योजना एवं गुड सेमेरिटन योजना की जानकारी देते हुए कहा कि दुर्घटना पीडि़तों की सहायता करने वालों को किसी प्रकार की कानूनी परेशानी नहीं होगी।
चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान
नेत्र परीक्षण शिविरों एवं दुर्घटना पीडि़तों के त्वरित उपचार में योगदान देने वाले डॉ. मधुरिमा पैकरा,गणेश गौतम,वीरेंद्र साहू, पुष्पेंद्र पटेल,काउंसलर लक्ष्मीनिया सिंह, अंजू कुशवाहा,बाबी राजवाड़े एवं कल्पना सिंह को सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बढ़ाया आयोजन का गौरव-
नन्हे-मुन्ने बच्चों निशि,नयन,सौम्या,सुहानी,ओम एवं अंश द्वारा प्रस्तुत सड़क सुरक्षा आधारित नृत्य ने सभी का मन मोह लिया,इसके साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुंदरपुर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर,ज्ञान कुंज विद्यालय बैकुंठपुर के विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply