Breaking News

सूरजपुर@तेज रफ्तार पिकअप उछलकर चलती कार पर गिरी,मचा हड़कंप

Share


-संवाददाता-
सूरजपुर 30 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। जिले में शुक्रवार को एक बेहद अजीबो-गरीब और चौंकाने वाली सड़क दुर्घटना सामने आई है, जिसने राहगीरों और स्थानीय लोगों को दहला कर रख दिया। इस सनसनीखेज हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह तेज रफ्तार में आ रही एक मालवाहक पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर उछलती हुई चलती कार के ऊपर जा गिरती है। यह पूरी घटना कुछ ही सेकेंड में घटी, लेकिन इसके परिणाम बेहद गंभीर रहे। जानकारी के अनुसार यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-43 (एनएच-43) पर बिश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एस्सार पेट्रोल पंप के पास हुआ। स्विफ्ट डिजायर कार सूरजपुर से बिश्रामपुर की ओर जा रही थी। जैसे ही कार पेट्रोल पंप की ओर मुड़ी, उसी समय अंबिकापुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही मालवाहक ्रद्यह्यश क्रद्गड्डस्र – कुरुषनार में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए बनेगा अतिरिक्त कक्ष पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित हो गई। पिकअप वाहन सड़क पर उछलते हुए सीधे सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार के ऊपर पलट गई। सीसीटीवी फुटेज में हादसे का भयावह दृश्य स्पष्ट रूप से नजर आता है। फुटेज में देखा जा सकता है कि पिकअप वाहन हवा में उछलकर कार के ऊपर चढ़ जाती है और कुछ पल तक कार के ऊपर ही पलटी रहती है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसका चालक केबिन के अंदर ही फंस गया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। कार चालक वाहन के अंदर बुरी तरह फंसे हुए थे,जिन्हें बाहर निकालना आसान नहीं था। बाद में कटर मशीन की मदद से कार को काटकर चालक को बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल कार चालक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया,जहां उनका इलाज जारी है। इस भीषण हादसे में गनीमत यह रही कि पिकअप वाहन का चालक टक्कर के वक्त ही वाहन से बाहर निकल गया,जिससे उसकी जान बच गई। हालांकि हादसे के कारण कुछ समय के लिए एनएच-43 पर यातायात भी बाधित हो गया।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply