-संवाददाता-
अम्बिकापुर,30 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नाबालिग लडकी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। प्रेमी शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म किया था और बाद में शादी करने से इंकार कर दिया था। इस घटना से क्षुब्द व प्रताडि़त होकर पीडि़ता ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व बतौली थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व एक नाबालिग लडकी की लाश फांसी पर लटकी हुई आम पेड़ पर मिली थी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना कर रही थी। विवेचना के दौरान पाया गया कि उमेश यादव नामक युवक ने प्रेम जाल में फंसाकर व शादी करने का झांसा देकर लडकी से बलात्कार किया था। बाद में वह शादी करने से इंकार कर दिया था। इस घटना से क्षुब्द होकर व प्रताडि़त होकर पीडि़ता ने आत्महत्या कर ली थी। मामले में पुलिस ने आरोपी उमेश कुमार यादव पिता राजाराम उम्र 24 वर्ष निवासी मुर्ताडांड चिपरकाया थाना बतौली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 65(1), 64(2)(एम), 107 बीएनएस, 4, 6 पोक्सो एक्ट एवं 3 (2) (1) एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur