-संवाददाता-
अम्बिकापुर,30 जनवरी 2026(घटती-घटना)। एसआईआर प्रक्रिया के दौरान फॉर्म-7 का कथित दुरुपयोग कर कांग्रेस के परंपरागत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने की साजिश का आरोप लगाते हुए कांग्रेस खुलकर सामने आ गई है। कांग्रेस नेताओं ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया है और चेतावनी दी है कि वैध मतदाताओं के नाम काटने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सुनियोजित तरीके से वैध मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस ने मांग की कि ऐसे मामलों में शामिल लोगों पर तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र के उदयपुर तहसील अंतर्गत ग्राम डांडग़ांव, में एक विशेष समूह के करीब 70 लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए फॉर्म-7 में गलत जानकारी दी गई। आरोप है कि जीवित लोगों को मृत बताया गया और गांव में निवासरत लोगों को बाहर गया दर्शाकर नाम हटाने की सिफारिश की गई। इससे पहले उदारी, बकना, राजा कटेल से भी ऐसी ही बात सामने आई है। कांग्रेस ने इसे गंभीर अपराध बताते हुए कहा कि ऐसे कृत्य के लिए कानून में सजा का प्रावधान है। कांग्रेस ने प्रशासन से मांग की कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर पात्र मतदाताओं के नाम सुरक्षित रखे जाएं तथा झूठी शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करने वालों की जिम्मेदारी तय की जाए। कलेक्टर ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनय शर्मा बंटी, लीगल सेल अध्यक्ष हेमंत तिवारी और यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विकल झा शामिल थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur