-संवाददाता-
अम्बिकापुर, 30 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। महात्मा गांधी की 78वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रेहाना फाउंडेशन की ओर से शहर में मौन रैली और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत शाम करीब 4.30 बजे महामाया चौक से गांधी चौक तक पदयात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। पदयात्रा के समापन पर गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इसके पश्चात राजमोहिनी देवी भवन में आयोजित विचार गोष्ठी में उन्होंने अपने विचार रखे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी का संदेश आज भी पूरे देश और दुनिया के लिए प्रासंगिक है। बापू ने सत्य और अहिंसा का जो मार्ग दिखाया, वह केवल भारत के लिए नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए एक मंत्र और संकल्प है। उन्होंने कहा कि गांधी के बलिदान दिवस पर अंबिकापुर की धरती से उसी संकल्प को दोहराया जाएगा। कन्हैया कुमार ने कहा कि देश में लोकतंत्र, जनतंत्र के रूप में बना रहे और हिंसा तथा गोडसेवादी विचारधारा के बढ़ते प्रभाव को रोका जाना चाहिए। यही महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि गांधी का विचार किसी एक दल या विचारधारा तक सीमित नहीं है, बल्कि वह पूरी मानवता की धरोहर है। विचार गोष्ठी में कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक,आदित्येश्वर सिंह देव,शफी अहमद सहित कांग्रेस के अन्य नेता,सेवा दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी वक्ताओं ने महात्मा गांधी के जीवन, उनके संघर्ष और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद किया।
अभाविप ने जताया विरोध
इधर, कन्हैया कुमार के अंबिकापुर आगमन को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराया। अभाविप कार्यकर्ताओं का कहना था कि कन्हैया कुमार देशविरोधी व्यक्ति हैं और उन्होंने जेएनयू में देशविरोधी नारे लगाए थे,इसलिए वे युवाओं के आदर्श नहीं हो सकते। कार्यकर्ताओं ने कहा कि मां महामाया की नगरी अंबिकापुर में ऐसे व्यक्ति का स्वागत नहीं किया जाएगा। अभाविप ने स्वयं को स्वामी विवेकानंद के विचारों का अनुयायी बताते हुए कहा कि देशविरोधी सोच रखने वालों को अंबिकापुर के वासी स्वीकार नहीं करेंगे। हालांकि,विरोध के बावजूद मौके पर किसी तरह का प्रत्यक्ष प्रदर्शन या अप्रिय स्थिति देखने को नहीं मिली और कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
filter: 0; jpegRotation: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0;
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur