बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत बालिकाओं को दी गई स्वास्थ्य,शिक्षा और सुरक्षा संबंधी जानकारी
-संवाददाता-
अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला महिला सशक्तिकरण केंद्र (हब), महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला सरगुजा द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करजी में किया गया। यह कार्यक्रम जिला कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देशानुसार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री जे.आर. प्रधान के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में बालिकाओं को लैंगिक समानता के महत्व, जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की प्रेरणा दी गई। साथ ही संतुलित आहार, एनीमिया की रोकथाम और मासिक धर्म स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान बालिकाओं को सेनेटरी पैड भी वितरित किए गए। सुरक्षा एवं अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 181 सखी वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098,पॉक्सो अधिनियम,साइबर क्राइम से बचाव, बाल श्रम निषेध तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी भी साझा की गई। इस आयोजन के माध्यम से बालिकाओं में आत्मविश्वास, जागरूकता और सशक्तिकरण की भावना को प्रोत्साहन मिला। कार्यक्रम में मिशन शक्ति से जिला समन्वयक श्रीमती नूतन सिन्हा, वित्तीय साक्षरता समन्वय विशेषज्ञ सुश्री नेहा सिंह, जिला विधिक सह परिविक्षा अधिकारी सुमंती खाखा, विद्यालय की शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur