Breaking News

एमसीबी@61 प्रधान पाठकों को नोटिस,7 अशासकीय संस्था प्रमुखों से मांगा गया जवाब

Share


APAAR आईडी में लापरवाही पर प्रशासन का बड़ा एक्शन
एमसीबी,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)।
छात्र-छात्राओं की APAAR (Automated Permanent Academic Account Registry) आईडी जनरेशन में गंभीर लापरवाही बरतने वाले विद्यालयों पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। शिक्षा विभाग की इस महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत जिले के प्रत्येक विद्यालय के सभी विद्यार्थियों की APAAR आईडी अनिवार्य रूप से जनरेट किए जाने के निर्देश हैं, लेकिन कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं मिलने पर प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने जताई नाराजगी
विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर डी. राहुल वेंकट द्वारा APAAR आईडी जनरेशन की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान यह सामने आया कि कई विद्यालयों में यह कार्य अब तक शत-प्रतिशत पूर्ण नहीं हो पाया है, जिस पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी व्यक्त की, इसके पश्चात APAAR ऑनलाइन पोर्टल से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर स्थिति का विश्लेषण किया गया, जिसमें खुलासा हुआ कि जिले की अनेक शालाओं में कुल पंजीकृत विद्यार्थियों में केवल 50 प्रतिशत या उससे कम छात्रों की ही APAAR आईडी जनरेट की गई है।
68 शालाएं चिन्हित, 61 प्रधान पाठकों को नोटिस
इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिले की कुल 68 शालाओं (शासकीय एवं अशासकीय) को चिन्हित किया गया है, इनमें 61 शासकीय विद्यालयों के प्रधान पाठकों,7 अशासकीय शिक्षण संस्थाओं के संस्था प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
संयुक्त रूप से जारी हुआ नोटिस
यह नोटिस मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एमसीबी, जिला परियोजना संचालक (समग्र शिक्षा) तथा जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से जारी किया गया है, सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित तिथि को स्वयं उपस्थित होकर APAAR आईडी जनरेशन कार्य पूर्ण न होने के कारणों का स्पष्ट एवं लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें।
लापरवाही पर होगी कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि APAAR आईडी विद्यार्थियों की शैक्षणिक पहचान, डिजिटल अकादमिक रिकॉर्ड, तथा भविष्य की शैक्षणिक एवं शासकीय योजनाओं से सीधे तौर पर जुड़ी अत्यंत महत्वपूर्ण व्यवस्था है, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीर प्रशासनिक चूक माना जाएगा, प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उनके विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के निर्देश
जिला प्रशासन ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी विद्यालयों में APAAR आईडी जनरेशन कार्य को युद्धस्तर पर पूर्ण कराया जाए, ताकि एक भी विद्यार्थी इस महत्वपूर्ण शैक्षणिक व्यवस्था से वंचित न रहे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply