Breaking News

कोरिया/बैकुंठपुर@ धैर्य रखें, सड़क पर लापरवाही न करें — दुर्घटना से देर भली : एसपी आर.के. कुर्रे

Share


यातायात,साइबर,नशा मुक्ति,पाक्सो,जल संरक्षण,वृक्षारोपण,शिक्षा व अनुशासन पर विद्यार्थियों को किया गया जागरूक…


-राजन पाण्डेय-
कोरिया/बैकुंठपुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)।
जिले में संचालित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बुधवार को शासकीय रामानुज प्रताप सिंह देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय,बैकुंठपुर में एक व्यापक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे ने विद्यार्थियों को जीवन, सुरक्षा और जिम्मेदारी से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया, कार्यशाला को संबोधित करते हुए एसपी श्री कुर्रे ने कहा कि आप सभी अपने जीवन के उस महत्वपूर्ण मोड़ पर हैं, जहां से भविष्य की दिशा तय होती है, ऐसे समय में संयम, अनुशासन और सतर्कता अत्यंत आवश्यक है। लक्ष्य निर्धारित कर समय प्रबंधन के साथ कठिन परिश्रम करें, क्योंकि बीता हुआ समय कभी लौटकर नहीं आता केवल पछतावा शेष रहता है।
सड़क सुरक्षा पर विशेष जोर- एसपी श्री कुर्रे ने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि सड़क पर लापरवाही जानलेवा हो सकती है,उन्होंने कहा “धैर्य रखें, जल्दबाजी न करें — दुर्घटना से देर भली।” उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट व सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाने, तेज गति से वाहन न चलाने तथा नाबालिग अवस्था में वाहन न चलाने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं न केवल व्यक्ति बल्कि पूरे परिवार को जीवनभर का दर्द दे जाती हैं, इसलिए सुरक्षा नियमों का पालन सभी की जिम्मेदारी है।
नशा मुक्ति को बताया जीवन का आधार- पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति पर गहन चर्चा करते हुए कहा कि नशा विनाश की जड़ है, उन्होंने छात्रों को किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि यदि परिवार या आसपास कोई व्यक्ति नशे की गिरफ्त में है, तो उसे सही मार्ग पर लाने के लिए प्रेरित करें, उन्होंने यह भी कहा कि जिले में यदि कहीं अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री या तस्करी की जानकारी मिले, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें — सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।
साइबर अपराध से सतर्क रहने की अपील- वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों को लेकर एसपी श्री कुर्रे ने विद्यार्थियों को विशेष रूप से जागरूक किया, उन्होंने बताया कि अनजान व्यक्ति से सोशल मीडिया पर बातचीत न करें, अनजान फ्रेंड रिम्ेस्ट स्वीकार न करें, ओटीपी, पासवर्ड एवं बैंक संबंधी जानकारी किसी से साझा न करें, फर्जी लिंक, ई-मेल, लॉटरी, कूपन और लालच देने वाले विज्ञापनों से बचें, मोबाइल व इंटरनेट का सीमित एवं सुरक्षित उपयोग करें, उन्होंने कहा कि जागरूकता ही साइबर अपराध से बचाव का सबसे बड़ा हथियार है।
पाक्सो, जल संरक्षण, पर्यावरण व सामाजिक विषयों पर मार्गदर्शन– एसपी श्री कुर्रे ने विद्यार्थियों को पाक्सो एक्ट, बाल सुरक्षा, जल संरक्षण, स्वच्छता, प्लास्टिक उपयोग में कमी, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य, शिक्षा, आत्मविश्वास, खेल और परिवार के प्रति जिम्मेदार दृष्टिकोण जैसे विषयों पर सरल एवं व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से जानकारी दी, उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी यदि आज जागरूक बनेगी तो कल समाज स्वतः सुरक्षित और सशक्त बनेगा।
यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई- कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुरेशा चौबे ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों एवं संकेत चिन्हों की विस्तृत जानकारी प्रदान की, उन्होंने बताया 18 वर्ष से कम आयु में वाहन चलाना अपराध है, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बाद ही वाहन चलाएं, हेलमेट व सीट बेल्ट अनिवार्य है, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी न करें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें, शराब या मादक पदार्थ सेवन कर वाहन न चलाएं, प्रेशर हॉर्न का प्रयोग न करें, उन्होंने यातायात के अनिवार्य, चेतावनी एवं सूचनात्मक चिन्हों, चौराहा पार करने के नियम, ट्रैफिक सिग्नल, हाथों के संकेत, रेलवे क्रॉसिंग, ज़ेब्रा क्रॉसिंग, गुड समेरिटन कानून, मोटर व्हीकल एक्ट की धाराएं एवं निर्धारित जुर्माने की जानकारी भी दी, कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई।
पुलिस अधीक्षक का किया गया सम्मान- कार्यक्रम के समापन पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य एवं स्टाफ द्वारा राष्ट्रपति पदक प्राप्त कर जिले एवं प्रदेश को गौरवान्वित करने पर पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में रहे उपस्थित- इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक श्याम मधुकर, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एम.सी. हिमधर, सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रीति गुप्ता, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुरंजन कुजूर, कार्यालय प्रमुख आरिफ ढ़ेवर, यातायात प्रभारी उप निरीक्षक बीरबल राजवाड़े, हवलदार महेश मिश्रा, महाविद्यालयीन स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply