कोरबा,29 जनवरी 2026(घटती-घटना)। एसीबी की टीम ने कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में बिजली विभाग के सहायक अभियंता को 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी देते बताया जा रहा है कि उक्त अधिकारी ने एक किसान के खेत में ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर पैसों की मांग करी थी। जिसकी शिकायत किसान ने एसीबी में कर दी थी। शिकायत पर एक्शन लेते हुए एसीबी की टीम ने सहायक अभियंता को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला दीपका थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली वितरण विभाग में पदस्थ सहायक अभियंता ने ग्राम रलिया निवासी किसान से खेत में ट्रांसफार्मर लगाने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग करी थी। पीडि़त किसान द्वारा इसकी शिकायत एसीबी में की थी। पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर एसीबी की टीम ने योजना बनाकर जाल बिछाया। पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार जैसे ही किसान सहायक अभियंता ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम ली। एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। एसीबी की टीम ने सहायक अभियंता को 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार करने के बाद उनके भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस कार्यवाही पश्चात विद्युत वितरण विभाग सहित अन्य विभागों में भी हड़कंप मचा हुआ है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur