Breaking News

नई दिल्ली@अजित की मौत में राजनीति को न लाएं : शरद पवार

Share


ममता ने कहा…प्लेन हादसे की न्यायिक जांच हो,खड़गे और अखिलेश ने भी समर्थन किया
नई दिल्ली,28 जनवरी 2026। विपक्षी नेताओं ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की विमान हादसे में मौत की जांच कराने की मांग की है। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि हादसे की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में की जानी चाहिए। उधर, एनसीपी (शरद) नेता और अजित के चाचा शरद पवार ने कहा कि यह हादसा है। इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। महाराष्ट्र ने एक काबिल इंसान खो दिया है। उसके पास फैसल लेने की ताकत थी।
ममता ने कहा…सभी एजेंसियां समझौता कर चुकींःममता बनर्जी ने कोलकाता में कहा, ‘मौजूदा जांच एजेंसियां पूरी तरह से समझौता कर चुकी हैं। सच्चाई केवल शीर्ष अदालत की निगरानी में ही सामने आ सकती है। हमें सिर्फ सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है। ममता ने यह भी संकेत दिया कि अजित पवार अपने चाचा शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (शरद पवार गुट) में वापसी पर विचार कर रहे थे। हाल के दिनों में इस तरह की रिपोर्ट्स सामने आई थीं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी जांच की मांग का समर्थन किया। उन्होंने कहा,’यह एक दुर्घटना है और इसकी जांच होनी चाहिए। नेता अक्सर जरूरी काम से यात्रा करते हैं। यह छोटा विमान था,फिर भी हादसा क्यों हुआ।’ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ममता बनर्जी की मांग सही है। पहले भी इस तरह के हादसों में कई वीआईपी नेताओं की जान जा चुकी है। निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि दुर्घटना की असली वजह सामने आ सके। ‘शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद अनिल देसाई ने इसे महाराष्ट्र के लिए बड़ी क्षति है। जांच होनी चाहिए।


Share

Check Also

मुंबई@अजीत पवार की विमान हादसे में हुई मौत की जांच सीआईडी को सौंपी गई

Share मुंबई,30 जनवरी 2026। महाराष्ट्र सरकार ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की विमान हादसे में हुई …

Leave a Reply