Breaking News

रायपुर@वर्क-फ्रॉम-होम जॉब के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 3 गिरफ्तार,देश के 14 थानों में वांटेड है आरोपी

Share


रायपुर,27 जनवरी 2026। वर्क फ्रॉम होम के नाम पर लोगों को मोटे मुनाफे का लालच देकर लाखों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का रायपुर रेंज साइबर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गिरोह के तीन मुख्य आरोपियों को महाराष्ट्र और राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी देश के 14 थानों में वांटेड बताए जा रहे हैं। आरोपियों का नाम जोधपुर निवासी उत्पल पंचारिया (21), सांगली निवासी रोहित बबन कौलगे (31) और सांगली निवासी श्रीनिवास राठी है। पीडि़त पारस कुमार धीवर ने राखी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि, ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम के माध्यम से मुनाफा कमाने का झांसा देकर उनसे 24 लाख रुपए की साइबर ठगी की है। शिकायत के आधार पर राखी पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच शुरू की। विवेचना अधिकारियों ने जांच के दौरान बैंक खातों, मोबाइल नंबरों और टेलीग्राम चैनल्स से जुड़े तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया गया। टेलीग्राम चैनल से मिले इनपुट के आधा पर पुलिसकर्मियों ने महाराष्ट्र-राजस्थान में रेड मारकर एक ही समय में तीन आरोपियों को पकड़ा।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply